Spread the love
आवाज ए हिमाचल
17दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के केलांग, कल्पा और मनाली के बाद अब सोलन और डलहौजी का न्यूनतम तापमान भी माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश के कई क्षेत्र सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान में भी सामान्य से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई। 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6, कल्पा में माइनस 4.1, मनाली-डलहौजी में माइनस 1.0 और सोलन में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।