पूरी फीस न भरने पर बीबीएन के दो स्कूलों ने ऑनलाइन ग्रुप से हटा दिए 195 बच्चे

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

   17दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र के बद्दी और नालागढ़ के पीर स्थान स्थित दो बड़े निजी स्कूल प्रबंधनों ने पूरी वार्षिक फीस न देने पर 195 बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से डिलीट कर दिया है। इसको लेकर अभिभावकों ने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र गुर्जर से शिकायत की है। शिमला जिले में भी कुछ स्कूलों ने ऐसा किया है। शिमला के अलावा नालागढ़, बद्दी, सोलन, कुल्लू, मनाली, मोहल, पालमपुर, नगरोटा में भी प्रदर्शन हुए। अभिभावकों का कहना है कि हर माह नियमित रूप से ट्यूशन फीस जमा करवा रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन साढ़े छह हजार वार्षिक फीस जमा करवाने की मांग पर अड़ा है।पहले नौ घंटे पढ़ाई होती थी जो अब दो घंटे हो रही है, वह भी सिर्फ एक या दो विषय की। सरकार ने कहा है कि अभिभावक केवल ट्यूशन फीस दें लेकिन स्कूल प्रबंधन पूरी फीस मांग रहा है।

इसे देने को अभिभावक तैयार नहीं है जिसके चलते स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के ग्रुप से हटा दिया है। अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद हो गई है। अभिभावकों ने बताया कि अधिकांश लोगों के रोजगार छूट गए हैं। स्कूल प्रबंधन ऐसे में सहयोग करने की बजाय उन पर खर्चों का दबाव बढ़ा रहे हैं। कुछ अभिभावकों ने लैपटॉप और महंगे फोन खरीदे हैं। हर माह रिचार्ज करने पड़ते हैं। इस पर अब स्कूल प्रबंधन बच्चों को हटाने की धमकी दे रहे हैं। उधर, एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को उपनिदेशक के साथ बातचीत कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *