Spread the love
आवाज ए हिमाचल
07 जुलाई । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानसून सत्र को लेकर अहम फैसला हुआ है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा।इसी के साथ कोरोना बंदिशों को लेकर भी अहम फैसला हुआ है। यानी कि इंडोर में कार्यक्रम करने के लिए दो सौ लोगों को आने की छूट होगी, जबकि आउटडोर में जितनी भी क्षमता होगी, उससे आधे लोग भाग ले सकेंगे।