Spread the love
आवाज ए हिमाचल
01 जून। जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर सोमवार को 297 चालान काटे। जिनमें से 238 का मौके पर ही निपटारा करके 47800 रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 95 चालान, बिना सीट बेल्ट 47, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नौ, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर आठ, बिना बीमा के एक चालान, अनधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर दो, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग पर सात, निर्धारित गतिसीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 64 चालान व दोपहिया वाहन पर पिछले सवार द्वारा हेलमेट न पहनने पर 28 चालान किए गए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने पर 15 चालान करके 1350 रुपए प्राप्त किए।