Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के रूप में उन्होंने शपथ ली। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। यहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य सचिव अनिल खाची ने नियुक्ति वारंट पढ़ा। राज्यपाल के सचिव प्रियातु मंडल ने प्रभार प्रमाणपत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर प्राप्त किए, जिन्हें हाल ही में राज्यपाल के सचिव पद पर तैनात किया गया है।