आवाज़ ए हिमाचल
13 अप्रैल। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसद बढ़ा दिया गया है। अब इन्हें भी सेवारत कर्मियों के समान 144 फीसद की दर से भत्ता दिया जाएगा। पेंशन से जुड़े सभी मामलों को 15 दिन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया जाएगा। यह बात परिवहन मंत्री बिक्रम ने हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के साथ मांगों के संबंध में शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सोमवार को बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने महंगाई भत्ते में 27 फीसद की बढ़ोत्तरी कर 144 फीसद किया गया। पहले यह 113 फीसद था। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 140 प्रतिशत की दर से भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने परिवहन मंत्री को कर्मचारी कल्याण मंच की अन्य मांगों से भी अवगत करवाया। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, वित्तीय सलाहकार केआर नेगी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
शीघ्र मिलेगा एरियर
बिक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में कर्मचारियों को आठ फीसद अंतरिम राहत दी जा रही है। लेकिन उन्हें एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण रोक लगाई थी। अब शीघ्र ही इसका भुगतान कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आठ फीसद अंतरिम राहत का एरियर लगभग 19.25 करोड़ रुपये देय है। इसका भुगतान जल्द होगा।
लीव इन कैशमेंट का भुगतान
एचआरटीसी ने पहली जनवरी, 2018 से अब तक ग्रेच्युटी में 67.56 करोड़ रुपये और लीव इन कैशमेंट में 34.68 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित पड़े विशेष परिस्थितियों के मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और प्राथमिकता के आधार पर इनका शीघ्र निपटारा किया जाए।