Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
15 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ताल्लुक रखने वाले एडवोकेट विश्व चक्षु ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लिगल नोटिस भेजा था जिसमे लिखा है की हिमाचल की छवि खराब करने पर वे दीवानी व फौजदारी मानहानि का दावा ठोकेंगे|जिसका अब उर्मिला मातोंडकर ने जवाब दिया है अभिनेत्री उर्मिला ने कहा कि उनका हिमाचल के भोले-भाले लोगों को आहत करने का कोई इरादा नहीं था| उर्मिला ने अपने ब्यान के स्पष्टीकरण में एडवोकेट विश्व चक्षु को स्पष्ट किया है कि उनके ब्यान का इरादा समाज के असमाजिक तत्वों व ड्रग माफिया को लेकर था, जोकि देश की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रही है| उन्होंने स्पष्ट किया है कि हिमाचल के लोगों की भावनाओं को वह बिलकुल भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी|