Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसम्बर। हिमाचल के पचास शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 10 जिलों में कुल 254 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। प्रदेश की 29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के लिए सदस्य चुने जाने हैं। राज्य चुनाव आयोग ने पहली बार ऑनलाइन व्यवस्था की है कि वोटर प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। पहले दिन कई चिकित्सक, वकील, सिविल इंजीनियर, एमएससी पास चुनाव में उतरे हैं।
जिला शहरी निकायों के लिए नामांकन
सोलन 50, मंडी 35, कांगड़ा 35, सिरमौर 25, कुल्लू 21, हमीरपुर 21, चंबा 19, शिमला 17, ऊना 16, बिलासपुर 15