Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
5 जनवरी।गगल एयरपोर्ट से हिसार (हरियाणा) के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में तीन सीटों वाली हेली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कंपनी के निदेशक वरुण सुहाग ने बताया कि हिसार से धर्मशाला के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया लगेगा।
वहीं, एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि हेली टैक्सी के अलावा इसी महीने दिल्ली से गगल के लिए स्पाइसजेट की एक और उड़ान शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। स्पाइसजेट की यह तीसरी विमान सेवा होगी।