Spread the love
आवाज ए हिमाचल
2 जनवरी। दिल्ली के मोती नगर इलाके में बीती देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हार्ले डेविडसन के शोरूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीती देर रात 1.30 बजे की है, जब हार्ले डेविडसन के शोरूम की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लग गई।
यह आग धीरे-धीरे बढ़ गई और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। जिसके कारण वहां स्थित नाइट क्लब में कुछ लोग फंस गए।दमकलकर्मियों ने नाइट क्लब में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आज सुबह करीब 5.50 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और न ही ये पता चला है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ।