Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
15 जुलाई । हिमाचल प्रदेश से तबादला लेकर बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा के 18वें राज्यपाल बन गए हैं। राज्यपाल ने गुरुवार सुबह राजभवन में शपथ ली। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा ने नए राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित मंत्रिमंडल के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की नियुक्ति बेहद अहम समय में हुई है। प्रदेश लंबे समय से किसान आंदोलन से जूझ रहा है। एसवाईएल, नशाखोरी, नशा तस्करी, बढ़ते अपराध और विपक्ष के पक्षपात के आरोप उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं।