Spread the love
आवाज ए हिमाचल
26 जून। नितिन गडकरी के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुल्लू पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। उनका शुक्रवार को भुंतर एयरपोर्ट में पहुंचने पर स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि वह निजी दौरे पर यहां आए हैं। करीब सवा पांच बजे एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर से यहां पर पहुंचे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, डीआईजी सेंट्रल जोन मधुसूदन, एसपी गुरुदेव शर्मा ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट में भाजपा के पदाधिकारियों ने भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री शनिवार को केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।