Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
20 दिसंबर।ग्राम पंचायत हरनेरा में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है।चुनाव की तिथियां भले ही अभी तय नहीं हुई है,लेकिन विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के चाहवानो ने मैदान में उतर कर सर्द मौसम में गर्माहट पैदा कर दी है।हरनेरा पंचायत के प्रधान पद पर नीलम कुमारी ने दावा ठोका है।नीलम कुमारी ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है चुनावी समर में उतरते ही उन्हें लोगों का समर्थन भी खूब मिल रहा है।हरनेरा पंचायत प्रधान का पद इस बार अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है।इस पद के लिए कई महिलाएं चुनाव में उतरने का मन बना चुकी है।