हमीरपुर ज़िला के बमसन,भोरंज व सुजानपुर विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, हमीरपुर

15 दिसम्बर। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया
जिले के सभी 6 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपायुक्त ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में प्रधान के पदों के लिए आरक्षण खंडवार निर्धारित किया गया है।

* विकास खंड बमसन

विकास खंड बमसन की कुल 51 में से 19 ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है। अनारक्षित पंचायतों में ग्राम पंचायत कक्कड़, चंबोह, बधानी, पंजोत, दाड़ी, कंज्याण, बजड़ोह, बारीं, अम्मण, बराड़ा, सिकांदर, नाड़सीं, धरोग, समीरपुर, कैहरवीं, लंबलू, बगवाड़ा, डबरेड़ा और ग्राम पंचायत लग शामिल है। ग्राम पंचायत बजरोल, भेरड़ा, चारियां दी धार, दरब्यार, खनौली, कोट लांगसा, टिक्कर बुहला, गवारडू, बलोह, पौहंज, ढनबान, दिम्मी, डाडू, बोहणी, धलोट, गसोता, बरोहा, भरनांग और ग्राम पंचायत पुरली में प्रधान का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा। ग्राम पंचायत जंदड़ू, भटेड़, टपरे, उटपुर, पटनौण और स्वाहल अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत ऊहल, बफड़ी, कालेअंब, पंधेड़, चमनेड़, डुग्घा और ग्राम पंचायत सराहकड़, अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है।

* विकास खंड भोरंज

विकास खंड भोरंज की कुल 39 में से 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद अनारक्षित रखा गया है।अनारक्षित में ग्राम पंचायत भकेड़ा, करहा, बडैहर, भौंखर, अमरोह, महल, भुक्कड़, साहन्वीं, मनवीं, पलपल और ग्राम पंचायत भगेटू शामिल है। ग्राम पंचायत कड़ोहता, भोरंज, सधरियाण, अग्घार, नंधन, धमरोल, मुुंडखर, उखली, जाहू, रौंही और ग्राम पंचायत नाहलवीं महिला के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत हनोह, कक्कड़, टिक्कर डिडवीं, भलवानी और चौकी कनकरी अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत पट्टा, लुद्दर महादेव, बाहनवीं, खरवाड़, गरसाहड़ और लझियाणी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होगी। ग्राम पंचायत धिरड़, पपलाह और ताल अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हांसा, झरलोग और पांडवीं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होगी। विकास खंड हमीरपुर में ग्राम पंचायत दरोगण पति कोट, चंगर, सेर बलौणी, मझोग सुल्तानी, ब्राहलड़ी, दड़ूही, नेरी और जंगलरोपा को अनारिक्षत रखा गया है।ग्राम पंचायत ललीण, देई दा नौण, नालटी, नारा, अमरोह, ख्याह लुहाखरियां, टिब्बी, बजूरी और अणु महिलाओं के आरक्षित रखी गई। ग्राम पंचायत रोपा, कुठेड़ा और बस्सी झनियारा अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत धनेड़, मति टीहरा तथा सासन अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत बल्ह को अन्य पिछड़ा वर्ग और ग्राम पंचायत फरनोल अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।

* विकास खंड सुजानपुर

विकास खंड सुजानपुर में ग्राम पंचायत रंगड़, ठाणा धमड़ियाणा, चलोह, स्पाहल, पनोह, लंबरी और ग्राम पंचायत डूहक को अनारक्षित रखा गया है। ग्राम पंचायत री, टीहरा, डेरा, जंगल, बनाल और मनिहाल को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। ग्राम पंचायत जोल को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, ग्राम पंचायत बीड़ बगेहड़ा और ग्राम पंचायत चबूतरा अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत पटलांदर, खैरी और बैरी को अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत करोट, चमियाणा और ग्राम पंचायत दाड़ला को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *