Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर : चायल से सोलन की ओर जा रही एक निजी बस बीच सडक में ही पलट गई | इस घटना में एक महिला की मौत की खबर है, वहीं अनेक यात्री घायल बताये जा रहे है |
यह हादसा सलोगडा के समीप मनसार में जोखड़ी मोड़ पर हुआ। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड पड़े। वहीं पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गई।
घायलों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल में भेजा गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बस में 25 के करीब लोग सवार थे।
घायलों को सोलन अस्पताल लाया गया है। स्थानीय तहसीलदार भी अस्पताल में पहुंचे|वहीं सोलन के एसपी भी स्वयं मौके पर पहुंचे और उनका कहना है कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है |
