Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
12 दिसंबर।सैंज घाटी के न्यूली से सेंसर 14 किलोमीटर रोड बंजार विधानसभा का पहला एकमात्र रोड है,जिसकी चौड़ाई 6 मीटर व मोड़ पर आठ मीटर है।सड़क पर सेकंड लीयर का गटका बिछाने का काम शुरू हो गया है।लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन चमन ठाकुर ने कहा की कार्य जोरों पर चला है।14 किलोमीटर का यह रोड जल्द तैयार हो जाएगा। ग्रामीण आलम चंद, कर्मचंद,गिरधारी लाल,तुम राम, कालूराम,रामलाल, विपिन कुमार,प्रेम सिंह,मदनलाल,नीमच राम का कहना है कि गटका डालने का काम जोरों पर हैं।जनता और इस रोड़ में पांच किलोमीटर तक पहले गटका बिछाया जाएगा।सड़क बनते ही आम लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।