Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह, सैंज(कुल्लू)
02 जनवरी।कुल्लू ज़िला की सैंज घाटी के देउरी धार पंचायत के वार्ड तीन तुंग में सर्वसहमति से निर्मला देवी को पंचायत सदस्य चुन लिया गया।पूर्व पंचायत सदस्य लोतम राम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान निर्मला देवी का नाम फाइनल किया गया।
इस दौरान लोगों ने निर्मला देवी का हार पहना कर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी।इस मौके पर भगता राम,प्रेम सिंह, देवराज,नेतराम,गिरधारी लाल,बिल्ली राम,दुर्गा,नरपत,रामलाल ने कहा कि वार्ड सदस्य का सर्वसहमति से चयन करना एक बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि इस मुहिम से गांव का आपसी भाईचारा भी बना रहेगा तथा विकास कार्य पर भी जोर दिया जा सकेगा।