Spread the love
आवाज ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर
01 जून। विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंद्र नगर के बसाई गांव से संबंध रखने वाले राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित समाझसेवी सुभाष राणा को मकरीडी जोन से अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।सुभाष राणा का कहना है कि विधायक के सामाजिक कार्य व सेवा को देखते हुए निर्णय लिया है कि वे भी उनका साथ समाज के भले के लिए देंगे व इस ज़िमेदारी को बड़ी बखूबी से निभायेंगे |सुभाष राणा समाज सेवी और लोगो की सेवा भी करते है। विधायक प्रकाश राणा के प्रवक्ता अजय बावा ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि सुभाष राणा को मकरीडी जोन से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
