सुंदरनगर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 249 करोड़ की परियोजनाओं का दिया उपहार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 जुलाई। इंडो जर्मन स्कीम के तहत बने किसान प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर हॉल सामुदायिक भवन का अब जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में खंड के पंचायती राज संस्थाओं और नगर परिषद सुंदरनगर के निर्वाचित सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए गए है। इनमें से 249 करोड़ की परियोजनाएं शुक्रवार को ही क्षेत्र के लोगों का समर्पित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कल क्षेत्र के लोगोंं के लिए 50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की गई थी।

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों को शिक्षा एवं सूचना किट भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कलाहोड़ में कलाहोड़ डेरडू और थारा गांव की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 4.25 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना, सुंदरनगर में 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थानीय प्रयोगशाला के भवन और 4.5 करोड़ रुपये की लागत से सीटी लाइवलीहुड केंद्र के भवन का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 39.37 करोड़ की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। विधायक राकेश जम्वाल ने 300 करोड़ की लागत की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री का 1000 एलपीएम ऑक्सीजन संयंत्र का कार्य आरम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *