सीवरेज कनेक्शन की धीमी गति बन सकती है देहरा में चुनावी मुद्दा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                      1 जनवरी। देहरा में सीवरेज योजना का स्वप्न लगभग 15 साल पहले उस समय के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यहां इस योजना का उद्घाटन करके दिखलाया था। तब से आज तक सुस्त स्पीड में नगर परिषद एवं जल शक्ति विभाग के आपसी तालमेल के बिना यह योजना पूरी तरह देहरा में सिरे नहीं चढ़ पाई है।देहरा जल शक्ति विभाग देहरा में सीवरेज कनेक्शन देने के अपने टारगेट से अभी बहुत पीछे है। सीवरेज योजना का देहरा में धीमी गति से लागू होना यहां चुनावी मुद्दा बन सकता है। कारण ये है कि सीवरेज योजना को लेकर स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं।स्थानीय लोगों में देहरा के पूर्व पार्षद नवीन वैद, समाजसेवी मुकेश वालिया, हरवंश, व व्यापार मंडल प्रधान केवल वालिया का कहना है कि यहां सीवरेज योजना का ढंग से लागू न होना होना आने वाले नगरपरिषद चुनावों का अहम मुद्दा सिद्ध हो सकता है।

पिछले 15 सालों से देहरा नगरपरिषद पर भाजपा का ही कब्जा रहा है। ऐसे में देहरा में सीवरेज योजना को लागू करने में जलशक्ति विभाग एवम नगर परिषद ने अधिक रुचि नहीं दिखाई है। वार्डों में सीवरेज ब्लाॅक होने के चलते अप्लाई करने के बावजूद विभाग कनेक्शन मुहैया करवाने में नाकाम रहा है।सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग देहरा राजकुमार पाठक बताते हैं कि देहरा में 850 सीवरेज कनेक्शन देने का विभाग ने टारगेट बनाया है। कनेक्शन के लिए देहरा से 450 आवेदन मीले हैं। विभाग ने 350 कनेक्शन लगा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *