सामान्य वर्ग को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता भाजपा और कांग्रेस को

Spread the love
आवाज के हिमाचल
नादौन के नोहँगी वार्ड से बबलू गोस्वामी की रिपोर्ट
5 जनवरी: स्थानीय निकाय के चुनाव में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं । प्रत्याशी भी घर घर जा कर मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में लगे हैं ।
आवाज ए हिमाचल भी लगातार इन चुनावों पर नजर रखे हुए है । हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के नोहँगी वार्ड से मिली जानकारी अनुसार इस जिला परिषद वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के लोगों को अभी तक यह मालूम नहीं है कि उनकी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी कोन है क्योंकि किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है ।
यूं तो भाजपा और कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले दोनों ही पार्टियों से दो दो लोगों ने नामंकन दाखिल किए हैं परंतु अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा किसी ने भी नहीं की है।
भाजपा से सम्बंधित दोनों लोग ओबीसी वर्ग से जबकि कांग्रेस से सम्बंध रखने वालों में से एक ओबीसी व दूसरा सामान्य वर्ग से है ।
देर सवेर दोनों पार्टियां अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा तो करेंगे परन्तु सामान्य वर्ग के मतदाताओं में रोष है कि इस वार्ड के अनारक्षित होने के वावजूद भी कोई दल सामान्य वर्ग का प्रत्याशी मैदान में उतारने से कतरा रहा है ।
सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि सामान्य वर्ग में इस संदर्भ बैठकों के जरिये चिंतन किया जा रहा है और इनके एकजुट होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं । यदि यह वर्ग एकजुट हो कर मतदान करता है तो भाजपा और कांग्रेस के चुनावी गणित बिगड़ सकते हैं ।
फिर भी सारी स्तिथि 6 जनवरी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी क्योंकि उस दिन कोई प्रत्याशी नामांकन वापिस भी के सकता है और पार्टियां अपने अधिकृत उम्मीद्वासर की घोषणा भी कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *