Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन ( बड़ा)
20 दिसंबर: नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा से सुभाष कौंडल उप प्रधान पद के लिए सर्व कल्याण समाज सभा के उम्मीदवार होंगे । यह निर्णय आज बड़ा में सभा के प्रधान तिलक राज की अध्यक्षता में सम्पन हुई बैठक में लिया गया । सुभाष कौंडल ओबीसी वर्ग से संबंध रखते है तथा एक्स सर्विस मैन है । आवाज ए हिमाचल से अपने विचार सांझा करते हुए सुभाष कौंडल ने बताया कि सभा के सदस्यों के अनुरोध पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है । उन्होंने लोगों से भी समर्थन देने का आग्रह किया है ।

सर्व समाज कल्याण सभा बड़ा के वर्तमान समय मे 45 के लगभग सदस्य है और इस सभा में सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी हैं जो को हर वर्ग से सम्बंधित है । यह पहला अवसर है कि पंचायती चुनावों में इस सभा द्वारा अपना उम्मीद बार चुनावी मैदान में उतारा है । अब सभा इन चुनावों में अपने उम्मीदवार को कहां तक सफलता दिलाने में सफल रहती है यह तो समय के गर्भ में हैं लेकिन यह भी सच्च होगा कि इस सभा द्वारा पंचायत बड़ा के उप प्रधान पद के समीकरणों को बदलने में अहम योगदान हो सकता है ।