आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। लंबे समय से सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षको के पदों को भरने की कवायद अब शुरू हो गई है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शास्त्री शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। सरकारी स्कूलों में 394 से अधिक नए शास्त्री शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
शिमला जिला में 73, कांगड़ा 49, सिरमौर 46, सोलन 26, चंबा 53, कुल्लू 28, बिलासपुर 23, मंडी 83 और हमीरपुर में 13 शास्त्री शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।टेट पास इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नौकरी दी गई है। 15 दिनों के भीतर नए नियुक्त शास्त्री शिक्षकों को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।