आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
22 अप्रैल। हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत सनाही में वर्तमान समय मे तेंदुए के आतंक से पंचायत वासियों में दहशत का माहौल है। इस पंचायत के तेलकड़ गांव में गत रात आतंकी तेंदुए ने हमला कर तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाया । पीड़ित व्यक्ति बदरदीन पुत्र जमाल दीन ने बताया कि जब वह सोए हुए थे तो अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया तथा तीन भेड़े मौके पर मृत पाई गईं।
मौके पर वन रक्षक सुनील शर्मा, पशुपालन सहायक वीर बहादुर, प्रधान व उपप्रधान सोमनाथ शर्मा ने पीड़ित को सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। मामले की पुष्टि करते हुए बीर बहादुर ने बताया कि मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित कर दी गई है। उपप्रधान सोमनाथ शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वहीं, गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस आतंकी तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि लोगों में जो भय का माहौल है, वह कम हो सके।