Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
08 जुलाई । सुंदरनगर के डैहर में सतलुज नदी में जब एनटीपीसी कोलडैम से पानी छोड़ा गया, तो युवक पानी के तेज बहाव के साथ सलापड़ के पास से बहकर आ रहा था, लेकिन युवक टापू के पत्थरों पर जा फंसा, जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक को टापू पर रहने को कहा। जैसे ही पानी का स्तर कम हुआ, तो वह वहां से भाग गया, लेकिन यह सोच का विषय है कि युवक किस हालात व किस स्थिति में सतलुज में गिरा था या फिर आत्महत्या करने का प्रयास था। बहरहाल, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन तक कोई खबर नहीं पहुंची है।