Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर : तहसील मुख्यालय संधोल में सोमवार को संधोल से वाया दतवाड़ मार्ग पर एक कार व जीप में टक्कर होने से जाम लग गया। कार की टक्कर सोमवार को दतवाड़ में जीप के साथ हुई।
संधोल से बाहर जाने वाली सभी सड़कों का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस कारण संधोल से वाया दतवाड़ मार्ग ही यातायात के लिए खुला है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है और जाम लग रहा है।