आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी। पुलिस थाना भवारना में नए मुखिया के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर संजीव गौतम ने बतौर एसएचओ भवारना पदभार संभाल लिया है। वह एसएचओ रमेश ठाकुर की जगह आए हैं। एसएचओ रमेश ठाकुर के तबादले के बाद यह पद कुछ दिन खाली रहा।संजीव गौतम इससे पहले हमीरपुर सदर में एसएचओ थे। उन्होंने इसके अलावा शिमला मंडी समेत कई थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। वह विजिलेंस में रह कर भी बेहतर कार्य कर चुके है। भवारना थाना की बात करें तो संजीव गौतम दूसरे पुलिस इंसपेक्टर हैं जो भवारना थाने में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले इंसपेक्टर सुरिन्द्र ठाकुर थे जो यह बतौर थाना प्रभारी रह चुके हैं। बाकी यहां सभी थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर रैंक के ही एसएचओ भवारना रह चुके हैं।
पुलिस व लोगों के बीच की खाई कम होगी
बिलासपुर के रहने वाले नए थाना प्रभारी संजीव गौतम लोगों के बीच में सामाजिक सुरक्षा की भावना को बढ़ाना चाहते हैं।उन्होंने बताया कि उनका सबसे पहला कार्य पुलिस और लोगों के बीच की खाई को दूर करना है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा का दायित्व उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है साथ ही युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में न फंसे ,नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। वहीं कानून की अवहेलना करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।