श्री मार्कण्डेय जी मंदिर का स्नानगृह खोला जाए:संदीप सख्यांन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

02 अगस्त।सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में अभी तक तीर्थ स्थल बंद है जबकि देश और प्रदेश के सभी तीर्थ स्थल खुल चुके हैं। यहाँ तक कि हरिद्वार के सभी तट स्नानादि के लिए खोल गए है पर महाऋषि मार्कंडेय जी का स्नानगृह अभी तक बंद है।इस पर हैरानी जाहिर करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप संख्यांन ने खा कि कोविड 19 के बाद जहाँ देश भर के सभी तीर्थ स्थल स्नान इत्यादि के लिए खुल गये है वहां अभी तक सिर्फ श्री मार्कण्डेय जी महाराज का स्नानागार अभी तक बंद है। जबकि इस स्थल का सबसे बड़ा महत्व ही स्नान करना है। संदीप संख्यांन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस सेवादल का सदस्यता व जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क करते हुए वह ग्राम पंचायत देयोली, बेरी रज़ादियाँ, बरमाणा के लघट, और माकड़ी मार्कण्डेय पहुँचे । इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोंगो से स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। और सबसे बड़ी निराशाजनक बात मार्कंडेय मंदिर में देखने को मिली जहां पर अभी तक श्री मार्कंडेय महाराज का स्नानगृह बंद है ! उन्होंने बताया कि इस बारे में जब उन्होंने ग्राम पंचायत माकड़ी मार्कण्डेय के प्रधान व जिला कांग्रेस के सचिव कमल देव से बात की उन्होंने बताया कि वह इस मामले पर दो बार सदर मंडलाधिकारी को बता चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही जिला प्रशासन की तरफ से नहीं की गई। जिसके बात जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने फ़ौरन वहां से उपमंडलाधिकारी सदर से फ़ोन पर बात की और जिस पर उपमंडलाधिकारी ने उन्हें आश्वाशन दिया कि इस स्नानागार को जल्द ही खोला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री मार्कण्डेय जी ट्रस्ट को इसकी सफाई व्यवस्था को भी देखना चाहिए। श्री मार्कण्डेय जी महाराज में आने वाले श्रद्धालुओं में भी स्नानगृह को लेकर गहरी नाराजगी है और यहां पर आने वाले श्रद्धालु अन्य जगह पर जहां पर पानी का डिस्चार्ज हो रहा है और जहाँ गंदगी का आलम है वहां नहाने को मजबूर है। जिला प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द इस स्नानगृह को नहीं खोला गया तो वह स्थानीय लोंगो के साथ श्री मार्कण्डेय मंदिर स्नानागार के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे । स्नानागार बंद होने की वजह से जहां पर श्रद्धालुओं में निराशा है वहीं पर स्थानीय व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, कांग्रेस सेवादल सदर के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेम राज ठाकुर, पंचायती राज संगठन के राज्य सचिव सुनील शर्मा, सदर ब्लॉक पंचायती राज संगठन के सदर अध्यक्ष दयानंद वर्मा, ग्राम पंचायत माकड़ी मार्कण्ड के प्रधान कमल देव ठाकुर, पूर्व सदस्य व पंचायत समिति बरमाणा रमेश कुमार, प्रवीण चंदेल, गोपाल कृष्ण, मधुसूदन, नन्द लाल चंदेल, कृष्ण सिंह ठाकुर, राज कुमार, प्रकाश चंद, प्रेम लाल, तुलसी राम, विनय, पिस्तु राम, जीत राम व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *