Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
03 नवंबर।शिव राइजिंग क्लब नागनपट्ट द्वारा शाहपुर के कल्याडा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट में 19 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शाहपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष विजय चौधरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
फाइनल मैच में रेहलू एफसी विजेता रहे,जबकि योल की टीम दूसरे स्थान पर रही।आयोजकों ने विजेता टीम की 5100 व उपविजेता टीम को 3100 रुपए नकद व ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया।विजय चौधरी ने विजेता -उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए इस आयोजन के लिए शिव राइजिंग क्लब नागनपट्ट की सराहना की।उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 5100 रुपए प्रदान किए।