Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
19 दिसंबर।शिमला ज़िला के ब्लॉक खंड नारकंडा की पंचायत कवानू से रीता ,पिंकी भगैत ने उप प्रधान पद के लिए अपना दावा ठोका है।उन्होंने कहा कि वे पहले पंचायत सदस्य रही है तथा अब वे उपप्रधान बन कर पंचायत के उत्थान कर लिए काम करना चाहती है।उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वे अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाना चाहती है।हर व्यक्ति का विकास करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है कि वे लोगों के आशीर्वाद से उप प्रधान बनेगी और विकास की नई गाथा लिखेगी।