शिमला : 11.60 लाख रुपये कैश-7 किलो चांदी के साथ पकड़ा कारोबारी

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

28 नवम्बर : हिमाचल के शिमला में पंजाब के रहने वाले एक शख्स से 11 लाख 60 रुपये कैश और करीब 7 किलो चांदी बरामद किया गया| बताया जा रहा है कि पुलिस के विशेष जांच दल ने शुक्रवार देर रात को शोघी बैरियर पर इस शख्स को पकड़ा| एसपी मोहित चावला ने बताया कि अवैध तस्करी की आशंका, कैश और सामान को देखते हुए आबकारी एवं कराधान और आयकर विभाग को सूचना दी गई| दोनों विभागों के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे| इस शख्स के पास जो सामान पकड़ा गया, वो बिना बिल का था| आबकारी विभाग ने इस पर 93 हजार रू. का जुर्माना ठोका|

एसपी के मुताबिक इस शख्स की पहचान मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी गली नंबर-2, सेवक नगर,ढोलवाल,लुधियाना पंजाब के रूप में हुई| ये व्यक्ति शिमला से पंजाब की ओर जा रहा था| इसकी गाड़ी से कैश और चांदी बरामद की गई| चांदी को जब तोला गया तो इसका वजन 6.954 किलो ग्राम निकला| शिमला में कर्फ्यू के चलते इसकी गाड़ी को रोका गया था| पुलिस की स्पेशल टीम ने शक के आधार पर इसकी गाड़ी की तलाशी ली| एसपी मोहित चावला ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर इतना कैश और चांदी इसके पास कहां से आया| ये व्यक्ति बता रहा है कि कारोबारी है और चांदी से जुड़ा बिजनेस करता है| एसपी ने कहा कि इसने जो भी बताया है,उसको वैरिफाई किया जा रहा है| मामले पर कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *