आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी। राज्य में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई है। शिमला में कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 981 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीज भी 411 रह गए हैं। रविवार को हिमाचल में 21 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा सिरमौर में सात, शिमला में तीन, मंडी, कांगड़ा, चंबा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। इसके अलावा 83 लोगों ने संक्रमण से जीत दर्ज कर घर भी वापसी की है। सबसे ज्यादा मरीज मंडी जिला में ठीक हुए हैं। यहां पर एक साथ 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा से आठ, ऊना से छह, शिमला से चार, बिलासपुर से दो मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में एक्टिव मरीजों की बात करें तो मंडी में 98, कांगड़ा में 92, ऊना में 82, शिमला में 36, बिलासपुर, सिरमौर में 22-22, सोलन 18, चंबा 13, कुल्लू 12, हमीरपुर तीन, किन्नौर में 10 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जबकि लाहुल-स्पीति में कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है। बता दें कि राज्य में अभी तक 10 लाख 13 हजार 563 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से नौ लाख 53 हजार 795 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 58 हजार 222 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 56 हजार 817 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।