Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
6 नवम्बर : नशे के खिलाफ पुलिस ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। लक्कड़ बाजार चौकी पुलिस ने 38.44 ग्राम अफीम और 26.47 ग्राम चरस के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गश्त के दौरान एवर सन्नी के पास से आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आरोपित चरस और अफीम लाया कहां से था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।