आवाज़ ए हिमाचल
27 जनवरी।शाहपुर में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई।आग के चलते अंदर रखा सारा सामान राख हो गया है।दुकान में आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है,लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि आग बिजली की तारो के शार्ट सर्कट की बजह से लगी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना शाहपुर के साथ ड्रेस जोन के मालिक ने बताया कि पिछले कल शाम को वे दुकान बंद करके गए थे तथा बुधवार सुबह जब दुकान खोली तो अंदर धुंआ आ रहा था तथा थोड़ी देर बाद पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।जिस कारण उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।पुलिस थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि शाहपुर में रेडीमेड की दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।