Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
26 जुलाई।पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्तु कलश यात्रा आज लंज से शुरू होकर देर शाम रैत स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व के आज अस्तु कलश यात्रा लंज स्थित साई मंदिर से शुरू हुई,जो मनेई,लपियाणा,हरचक्कियां,हरनेरा,डोहब,झुलाड,39 मील,द्रम्मण,शाहपुर, गोरडा, भनाला,वासा, ख़रीड़ी,तल माता चरण पादुका,दरिणी, रेहलू, बसनूर होते हए रैत पहुंची।इस दौरान जगह-जगह लोगों ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पठानिया ने कहा कि वीरभद्र सिंह विकास के मसीहा थे तथा उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह सवा 10 बजे चड़ी में गज खड्ड में विधिवत रूप से प्रभाहित की जाएंगी।