Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली , शाहपुर
29 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की प्राचार्य आरती वर्मा ने विद्यार्थियों से शीघ्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने का आग्रह किया है।उन्होंने बताया कि सत्र 2021 -22 स्नातक प्रवेश प्रक्रिया 26 जुलाई से आरम्भ हो गईं है, जो 9 अगस्त 2021 तक चलेगी तथा स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को लगाई जाएगी ।
उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में चयनित विद्यार्थियों को 12 से 14 अगस्त के बीच फीस जमा करवानी होगी । प्राचार्य आरती वर्मा ने बताया कि स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का प्रवेश व फीस 26 जुलाई से ली जा रही है ।