Spread the love
आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी।शाहपुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई गई है।शाहपुर के सात वार्डों में से वार्ड दो हाड़ा को अतिसंवेदनशील व वार्ड एक सिहोलपुरी को संवेदनशील घोषित किया गया है।वार्ड दो हाड़ा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का गृह वार्ड है तथा इस वार्ड से दो उम्मीदवार आमने-सामने है।
स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते डक्टरों की सलाह पर सरवीण चौधरी इन दिनों शिमला बेड रेस्ट पर है तथा कयास लगाए जा रहे है कि वे अपना वोट भी नहीं डाल पाएंगी।सरवीण चौधरी का अपना वार्ड होने के चलते इसे अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है,जबकि वार्ड एक सिहोलपुरी को संवेदनशील घोषित किया गया है।इन दोनों वार्डो में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात होगा तथा हर व्यक्ति पर नजर रहेगी।