शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए मतदान शुरू:4035 मतदाता करेंगे 36 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

आशीष पटियाल

10 जनवरी।शाहपुर में नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए चुनाव शुरू हो गया है।सुबह आठ बजे शाहपुर के सात मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है।सुबह-सुबह हालांकि धुंध होने के चलते मतदाताओं ने अभी तक घरों से निकलना शुरू नहीं किया है,लेकिन फिर भी कई लोग मतदान करने मतदान केंद्रों में पहुंच गए है।

शाहपुर के सात वार्डों में 4035 मतदाता है,जिनमें 2014 पुरुष व 2021 महिला वोटर है।सात पदों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में है।20 महिलाएं व 16 पुरुष उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे है।

यहां हो रहा मतदान

वार्ड नम्बर एक सिहोलपुरी का पोलिंग बूथ आईटीआई शाहपुर के F&VP THEORY ROOM में बनाया गया है।वार्ड दो हाड़ा का पोलिंग बूथ आईटीआई के एडमिन ब्लॉक न्यू में बनाया गया है।वार्ड तीन झुलाड का पोलिंग बूथ राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिहोलपुरी के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है।वार्ड चार शाहपुर का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर तीन में बनाया गया है।वार्ड पांच चन्दरुणं का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर 11 में बनाया गया है।वार्ड 6 गोरड़ा का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नंबर 20 में होगा,जबकि वार्ड सात मंझियार का बूथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझियार के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है।

सौ कर्मचारी दे रहे ड्यूटी

शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों में मतदान के लिए लगभग 100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।सात बूथों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई है।सात पोलिंग पार्टियां ड्यूटी देंगी,जबकि पांच पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

आईटीआई में घोषित होगा रिजल्ट

मतदान सुबह आठ से शाहपुर चार बजे तक चलेगा।उसके बाद तमाम ईवीएम मशीनों को आईटीआई ले जाया जाएगा,जहां मतगणना होगी।मतगणना की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए सात टेबल लगाएं गए है तथा सभी बूथों की गिनती एक साथ होगी।आधे घँटे में तमाम रिजल्ट सामने होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *