Spread the love
आवाज ए हिमाचल
भूपेंदर सिंह भण्डारी
14 दिसम्बर: लोक निर्माण शाहपुर उपमंडल के तहत शाहपुर- कैरी-गंधरप सड़क मार्ग 14 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक वाहनों के आवागन के लिए बाधित रहेगा। विभाग के सहायक अभियंता बलबीत दियोलिया ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर 0/0 से 2/500 किलोमीटर के बीच सीमेंट -कंकरीट कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इस कारण एक माह तक यह सड़क मार्ग बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए आईपीएच कार्यालय से वाया बदरां सड़क मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा।