शाहपुर के रैत में मृत मिले दो पक्षी:लोगों में दहशत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

14 जनवरी। शाहपुर के रैत में एक कबूतर व एक अन्य प्रजाति का पक्षी मृत अवस्था में मिलने से लोगों में दहशत पैदा हो गई है।लोग इसे प्रवासी पक्षी बता रहे है।मृत पक्षियों के मिलने की खबर सुनते ही कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मौके पर पहुंच कर डीसी कांगड़ा को फोन कर इस बारे सूचना दी।उन्होंने डीसी से सबंधित विभाग की टीम को भी मौके पर भेजने का आग्रह किया।यहां बता दे कि इन दिनों पोंग डैम में प्रवासी पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है।

मृतक पक्षियों की जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है तथा उसके बाद सबंधित क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल है।प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए है।देहरा,ज्वाली,फतेहपुर व इंदौरा उपमंडलों में मछली,चिकन व अंडा की बिक्री पर रोक लगा दी है।खुद मुख्यमंत्री धर्मशाला पहुंच कर इस बारे फीड बैक ले चुके है।अब रैत में दो मृत पक्षियों के मिलने से लोग दहशत में आ गए है।दहशत इसलिए भी है क्योंकि पोंग डैम शाहपुर के साथ  लगता है तथा कई बार प्रवासी पक्षी रैत,शाहपुर व अन्य क्षेत्रों में पहुंच जाते है।केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बर्ड फ्लू एक भयानक बीमारी है तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पोंग डैम के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया था।इस कमेटी में वे भी सदस्य है तथा तमाम सदस्यों ने पोंग डैम का दौरा किया था।उन्होंने कहा कि रैत में एक कबूतर व अन्य प्रजाति का पक्षी मृत मिला है।यह पक्षी प्रवासी लग रहा है।उन्होंने डीसी कांगड़ा को फोन कर मौके पर टीम भेजने व इनकी मौत के कारण का पता लगाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *