Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। कांगड़ा जिला में आए भारी जल प्रलय के बीच शाहपुर उपमंडल के धारकंडी के साथ बोह में बादल फटने से हुए भू-स्खलन की चपेट में कई घर आ गए और 16 लोग दब गए। जिसमे मलबे से एक शव निकाला जा चुका था, जबकि दो बह गए। पांच लोगों को बचा लिया गया है।
आठ लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही थी। मरने वालों में एक महिला शामिल है, जबकि बाप-बेटे बह गए हैं। मृतका की पहचान मस्तो देवी पत्नी भीमो राम रूप में हुई है, जबकि सुभाष खत्री और उसका बेटा शिव प्रसाद बह गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त और एसपी कांगड़ा भी घटनास्थल गए हैं।
घटनास्थल पर एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल और पुलिस की टीमें राहत व बचाव के काम में जुट गई हैं। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस व अन्य बचाव दल की टीमें लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए प्रयासरत हैं।