शाहपुर के दरगेला में तैयार हुई सेब के पौधों की नर्सरी,अब आसानी से मिल जाएंगे पौधे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 दिसंबर।शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत गांव दरगेला के पूर्ण चंद जहां इस वर्ष गर्मियों के मौसम में ऑर्गेनिक सेब पैदा कर क्षेत्र वासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने थे,वहीं पर उन्होंने अब अपने बागीचे में सेब के पौधों की नर्सरी भी तैयार कर दी है। गौरतलब है कि पूर्ण चन्द ने पिछले दो-तीन वर्षों में सेब के पौधे प्रदेश के बागवानी विभाग के सहयोग से लगाए थे औऱ इस वर्ष उन्होंने लगभग सात-आठ क्विंटल सेब विक्रय करके यह सिद्ध कर दिया कि प्रदेश के जिला कांगड़ा के इस क्षेत्र में भी सेब के बागीचे लगाकर अच्छी पैदावार की जा सकती है।

पूर्ण चंद का कहना है कि उन्होंने आमजन की सहूलियत को देखते हुए सेब की नर्सरी भी तैयार के दी है और किसान उनसे सेब के पौधे लेकर अपना बगीचा लगा सकते है।इसके लिए उन्होंने सेब के पौधे की जायज़ कीमत ही रखी है ताकि ग़रीब किसान भी अपने यहां यह पौधे लगा सकें ।उनका कहना है कि सेब के पौधे लगाने के लिए उपयुक्त समय चला हुआ है और उनकी नर्सरी में सेब की पौध तैयार है । पूर्ण चन्द बताते हैं कि वह अपने सेब के बागीचे में किसी भी तरह की रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं और अगर किसान चाहें तो वह किसानों को जैविक खाद बनाना तथा सेब के पौधे लगाने में अपनी जानकारी व अनुभव से उनका पूरा सहयोग भी कर सकते हैं तथा किसान भाई इसके लिए उनके मोबाइल नम्बर 94188- 76584 पर सम्पर्क कर सकते हैं । उनका कहना है कि वह समर्पण और सेवा भाव से क्षेत्र के लोगों की सेब के बागीचे लगाने में उनकी सहायता करना चाहते हैं ताकि यहाँ के लोग भी सेब के बागीचे तैयार कर अपनी आर्थिकी में सुधार करें और अच्छे से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *