Spread the love
आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
15दिसम्बर।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हारचक्कियां का लाल सेना में अधिकारी बन गया है।बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र खुश है।हारचक्कियां निवासी आशुतोष गुलेरिया ने 12 दिसंबर,2020 को दीक्षा परेड में शपथ ग्रहण की।

आशुतोष के पिता रविंद्र सिंह गुलेरिया पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता विजय गुलेरिया जेबीटी अध्यापिका हैं। आशुतोष गुलेरिया ने अपनी दसवीं तक की शिक्षा मानव भारती पब्लिक स्कूल नढ़ोली से प्राप्त की। जमा दो की शिक्षा उन्होंने हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से प्राप्त की। जमा दो के बाद उनका चयन इंडियन आर्मी में हो गया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों एवं स्वजनों को दिया है।