शाहपुर की बेटियों ने लुधियाना में दिखाया दम,कराटे में जीते दो सिल्वर,9 ब्रांज मेडल पर भी कब्जा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

11 अक्टूबर।समाजसेवी अभिषेक ठाकुर शम्मू के प्रयासों की बदौलत आज शाहपुर की दो बेटियों ने कराटे में राष्ट्र स्तर पर दो सिल्वर मेडल जीत कर हिमाचल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।अभिषेक ठाकुर द्वारा शुरू की गई निःशुल्क कराटे अकादमी के 11 प्रतिभागियों ने लुधियाना में आयोजित ओपन पंजाब सेइशिंकाई कराटे चैंपियनशिप 2021 में भाग लेकर दो सिल्वर व 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते है।अहम यह है कि इस अकादमी को शुरू किए अभी एक माह का समय ही हुआ है तथा यहां के प्रशिक्षुओं ने 11 मेडल जीत कर नया इतिहास रच दिया है।इस प्रतियोगिता में 22 राज्य की टीमों ने भाग लिया है तथा शाहपुर कराटे अकादमी ने न केवल हिमाचल का नेतृत्व किया बल्कि पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र दमखम भी दिखाया।

अंकिता भड़वाल व परनीत कौर ने जीता सिल्वर मेडल

शाहपुर की अंकिता भड़वाल ने सीनियर वर्ग में दिल्ली के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मेडल जीता।शाहपुर की परनीत कौर ने पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मेडल जीता है।दोनों बेटियों की उपलब्धि पर शाहपुर में खुशी की लहर है।समाजसेवी अभिषेक ठाकुर व कोच रिंकू बच्चों के साथ लुधियाना गए थे।

9 प्रतिभागियों ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

शाहपुर कराटे अकादमी के 9 प्रतिभागियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीते है।तानिया ठाकुर,श्रेया चौहान,वंशिका शर्मा,समर्थ,सानिया,सिमरण,स्टीफन संधू,अंताशिया संधू,अभय चौहान ने जूनियर वर्ग में अन्य प्रतिभागियों को हरा कर ब्रॉन्ज मेडल जीते है।

कोच की मेहनत ने बनाया विजेता

समाजसेवी अभिषेक ठाकुर द्वारा शुरू की गई कराटे अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी रिंकू कुमार कोच है रिंकू शाहपुर के रेहलू के समीप पड़ने वाले छोटे से गांव बल्डी के निवासी है।रिंकू कराटे में ब्लैक बेल्ट फोर्थ डन है।उन्होंने जपान में तीन साल की ट्रेंनिग ली है। कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर रिंकू ने उपलब्धियां हासिल की है।रिंकू पंजाब में भी कराटे अकादमी चलाते है,इसके अलावा वे बीएसएफ के जवानों को भी आत्म रक्षा की ट्रेंनिग देते है।रिंकू रोजाना सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक न्यू करतार मार्किट में सौ से भी अधिक बच्चों को आत्म रक्षा के गुर सिखाते है।

रंग लाए अभिषेक ठाकुर के प्रयास

समाजसेवी व करतार मार्किट के मालिक अभिषेक ठाकुर शम्मू ने क्षेत्र के बच्चों खासकर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए निःशुल्क कराटे अकादमी शुरू की है।इस अकादमी में बच्चों को निशुल्क ट्रेंनिग दी जाती है।बच्चों को के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए अभिषेक ने अपनी तरफ से 30 हज़ार की राशि से किट्स भी खरीद कर दी है।अभिषेक ठाकुर कोच का वेतन भी खुद बहन करते है।अभिषेक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके लिए व शाहपुर के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि शाहपुर के बच्चों ने देश भर में हिमाचल के नाम ऊंचा किया है।उन्होंने कहा कि अकादमी खोलने का मकसद क्षेत्र के बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखना है तांकि वे अपनी रक्षा करने में निपुण हो सके।उन्होंने कहा कि अभी शाहपुर में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जल्द ही शाहपुर के अन्य क्षेत्रों में भी कक्षाएं चलाई जाएंगी तांकि बच्चों व बच्चियों को उनके घर द्वार पर सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *