Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
31 दिसंबर।शाहपुर के धारकंडी की ग्राम पंचायत कनोल से किरण बेदी ने प्रधान पद पर अपनी दावेदारी जताई है।किरण बेदी समाजसेवी युवा पवन बेदी की धर्म पत्नी है।किरण बेदी की दावेदारी ने कनोल पंचायत में नए समीकरण पैदा कर दिए है।यहां बता दे कि पवन बेदी शाहपुर के ऊपरी क्षेत्र धारकंडी का जाना पहचाना नाम है तथा वे हर समय जरुरतमंद लोगों की सहयता के लिए आगे रहते है।कनोल शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य गांव व पंचायत है।