विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की करवाई दोपहर दो बजे तक स्थगित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

26 जुलाई। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की करवाई दोपहर दो बजे तक, जबकि राज्यसभा की कार्ययवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसी बीच सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा।  राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून किसानों के खिलाफ है और इनको वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए।

राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उसके आगे लगे बैनर पर लिखा था कि सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। कांग्रेस नेता के इस अंदाज से संसद पहुंचने कर साफ हो गया है कि इस सप्ताह भी संसद में कामकाज होने वाला नहीं है और जिस तरह से पिछला पूरा सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गया इस सप्ताह भी संसद में वही नजारा दोबारा देखने को मिलेगा। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने पिछले सप्ताह लगभग सभी दिन संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष लगभग हर दिन सुबह संसद शुरू होने से पहले विरोध प्रदर्शन किया और कृषि संबंधित तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की और फिर सदन में हंगामा हुआ, जिसके कारण पूरे सप्ताह संसद नहीं चल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *