आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
21 नवंबर।विधायक सुरेंद्र शौरी ने न्यूली कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर रोड का निरक्षण किया।उन्होंने इस दौरान विभाग व ठेकेदार को रोड़ का काम तेजी से करने के निर्देश दिए है,तांकि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ की जा सके।उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए लोगों ने करीब 60 बीघे अपनी जमीन दान की है तथा इनके इस दान से लगभग सौ गांवों के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अटल आदर्श स्कूल शैंशर का निरीक्षण कर विभाग ने इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी है तथा वे जल्द ही इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसी बीमारी आजकल जोरो पर चली है।दो गज की दूरी, मास्क पहनना जरूरी है।
इस मौके पर ओम प्रकाश ठाकुर, शेर सिंह,ढाले राम, नरोत्तम सिंह, देव राज, यशपाल , सुंदर सिंह, जेरु राम, रोशन लाल, तीर्थ राम , निमत राम, प्रेम सिंह इत्यदि शामिल रहे।विधायक ने इस दौरान अपना जन्मदिन भी शैंशर में मनाया और मनु ऋषि मन्दिर में माथा टेका।