विदेशी चिट्टा सप्लायर दिल्ली से किया गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
24 नवंबर।जिले में नशे का अवैध गोरख धंधा करने वाले लोगो को पकड़ने के बाद अब बिलासपुर पुलिस ने अब नशे के मुख्य सप्लायर को पकड़ने में बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस के तलाई थाने की टीम ने इस संधर्भ में दिल्ली से विदेशी मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।इस बारे में जानकारी देते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने बताया कि 19 नवम्बर को तलाई थाने की एक टीम ने महेंद्र व सचिन को 15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसको न्यायलय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था इस रिमांड के दौरान पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की और उनसे यह मालुम किया कि उन्होंने यह चिट्टा किस्से और कहा से लिया है। इस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चिट्टा एक विदेशी मूल के युवक से दिल्ली में खरीदा था जिसका नाम डैशमंड है।तलाई थाना प्रभारी ने आरोपी के बताए हुए पते पर इस सप्प्लायर को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। इए टीम का नेत्रित्व खुद थाना प्रभारी तलाई कर्म चंद ने किया और इस टीम में सुरेन्द्र कुमार , चंद्रशेखर, विपिन कुमार तथा कुनाल को शामिल किया गया। इस टीम ने दिल्ली में आरोपी डैशमंड से संपर्क किया और जब इससे पूछताछ करनी चाहि तो इसने अपने हाथ में पकडे हलिमेंट से पुलिस पर हमला कर दिया इस हमले में सुरेन्द्र कुमार तथा विपिन कुमार के हाथो में चोंट आई लेकिन पुलिस ने हिम्मत नही हारी और इस विदेशी को अपने कब्जे में ले लिया।आरोपी को झंडूता न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला। अब इस रिमांड में पुलिस यह पता लगाएगी की इसने बिलासपुर जिला में किन किन लोगो को चिट्टा बेचा है। यह सब जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस आगामी कार्यवाही करेगी। बताया जा रहा है कि विदेशी मूल का यह युवक हिमाचल के साथ साथ कई राज्य में चिट्टे की सप्प्लाई करता था। बिलासपुर पुलिस ने इस मुख्य सप्प्लायर को पकड कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब यह देखना होगा कि बिलासपुर पुलिस इससे क्या क्या राज उगलवाती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की बिलासपुर जिला में अवैध नशे का धंधा करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा और सभी को पक्कड कर हिरासत में लिया जायेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह भी इस संधर्भ में पुलिस को जानकारी दे।जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *