Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
30 जुलाई । उत्तराखंड में भारतीय सेना सीमा पर दुश्मनों के साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर स्थित लामबगड़ भूस्खलन जोन से भी जूझ रही है। बीती रात भारी बारिश के दौरान करीब दो बजे लामबगड़ गदेरे में भारी मात्रा में मलबा आ गया जिससे हाईवे अवरुद्ध हो गया है।
चीन सीमा क्षेत्र से सेना के जवान सेना के वाहनों से जोशीमठ की ओर आ रहे थे लेकिन लामबगड़ में हाईवे बंद होने से वाहनों के पहिए थम गए। बीआरओ की कोई मशीन मौके पर न होने से सेना के करीब 60 जवानों ने खुद ही हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया।