आवाज़ ए हिमाचल
17 मार्च। रोहड़ू के पास चिड़गांव थाना के तहत सोमवार आधी रात को चिड़गांव-धमवाड़ी सड़क पर कटोच ढांक के पास एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में प्रवीण कुमार (40) निवासी रोहल व मुकेश (28) निवासी चिड़गांव जिला शिमला की मौत हुई है। पुलिस को घटना की जानकारी मंलवार सुबह प्राप्त हुई। पुलिस नें मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल पर जाकर जेसीबी मशीन की मदद से पब्बर नदी में फंसी गाड़ी को निकालकhttp://awaz-e-shahpur.com/र इसमें फंसे शवों की पहचान के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी संदासू अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। डीएसी रोहडू सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं हादसे के कारणों पर छानबीन शुरू कर दी है।